Youtube को Background में कैसे चलाएं? या Youtube के Video को Background में कैसे चलाए?
आज के टाइम मोस्ट ऑफ लोग Youtube पर ऑनलाइन सॉन्ग सुनना पसंद करते हैं, क्योंकि Youtube पर हमारे मूड के हिसाब से हम सॉन्ग सर्च करके सुन सकते हैं, और Youtube पर ऑनलाइन सॉन्ग सुनने से हमें हमारे मोबाइल में MP3 सॉन्ग डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती है । जिससे हमारे मोबाइल में स्टोरेज की प्रॉब्लम भी नहीं होती ।
हमारे लिए प्रॉब्लम तब होती है जब हम Youtube पर सॉन्ग सुन रहे होते हैं ,और साथ ही हमें चैटिंग भी करनी होती है ,या कोई और ऐप साथ में चलाना होता है, तो ऐसे टाइम में हम Youtube ऐप से जैसे ही बाहर आते हैं तो वीडियो बंद हो जाता है।
इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं , जिससे आप Youtube का प्रीमियम प्लान खरीदे बिना Youtube को Background में चला सकते है।
यह ट्रिक एंड्रॉइडयूजर्स के लिए बताई गई है, इसलिए एंड्रॉइड यूजर्स इस ट्रिक को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Youtube Video को Background मे चला सकते हैं।
Step 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Chrome ओपन कर ले।
अगर आपके मोबाइल में Google Chrome नहीं है ,तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले
Step 2
सर्च बॉक्स में youtube.com टाइप करके सर्च करें
सर्च करने के बाद यूट्यूब का यूज़र इंटरफ़ेस आपके सामने ओपन होगा।
Step 3
Google Chrome के राइट एंड टॉप साइड में 3 डॉट है, जो Google Chrome का सेटिंग पैनल है, जिसे ओपन करें।
Step 4
Google Chrome पैनल में आपको Desktop Site मोड मिलेगा जिसे आपको ऑन कर लेना है।
Step 5
आपको जो भी Video, Youtube के Background मे प्ले करना है ,उस वीडियो को सर्च करें ।
Step 6
सर्च करने के बाद आपको वो वीडियो प्ले करना है, जिसे आप बैकग्राउंड में प्ले करना चाहते हैं।
Step 7
Google Chrome से आपको आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर सीधे चले आना है
(Google Chrome को Exit नहीं करना है, ना रीसेंट ऐप से हटाना है ,अगर आप रीसेंट ऐप से Google Chrome को हटा देते है, तो आपका वीडियो Background में नहीं चलेगा । इसलिए ये सभी बातो का ख़ास तोर पर ध्यान रखना है ।)
जैसे ही आप होम स्क्रीन पर चले जाओगे आपके मोबाइल के Youtube में चल रहा वीडियो Pause हो जाएगा।
Step 8
आपके मोबाइल में स्वाइप करके नोटिफिकेशन को निकाल लेना है
वहां आपके Google Chrome ऐप में Youtube पर जो वीडियो आप चला रहे है उसका नोटिफिकेशन आपको मिलेगा वहां से आपको वीडियो प्ले करना है।
अब आप मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करने के बाद भी Youtube को इस्तेमाल कर सकते है। या किसी और ऐप को इस्तेमाल करते हुए भी Youtube को background में चला सकते है।
Youtube background में प्ले करने के दौरान ध्यान में रखने वाली बातें
- Youtube को Google Chrome में ओपन करे।
- Google Chrome में Desktop site Mode इस्तेमाल करे।
- Google Chrome में Desktop site Mode बंद करने के बाद आप Background में Youtube videos चला नहीं पाओगे।
- Recent से कभी भी Google chrome ना हटाए
- नोटिफिकेशन से वीडियो प्ले करना ना भूले।
Youtube background में प्ले कर के सॉन्ग सुनने के फायदे
- आपको मोबाइल में MP3 Song सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती ।
- मोबाइल में MP3 Song सेव ना होने के कारण स्टोरेज की प्रॉब्लम नहीं होती ।
- स्क्रीन ऑफ होने के कारण आपके मोबाइल की बैटरी पहले से थोड़ी ज्यादा चलेगी।
- ट्रैवलिंग के दौरान मोबाइल की स्क्रीन ऑफ करके आप सॉन्ग सुन सकते हैं ।
- मोबाइल की स्क्रीन ऑफ होने के कारण स्क्रीन पर हाथ टच होने से वीडियो चेंज होने की प्रॉब्लम से भी छुटकारा ।
आपको हमारी यह ट्रिक कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइये और अगर आपको ये ट्रिक इस्तेमाल करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो भी आप हमें कमेंट में बता सकते है ।
1 thought on “Youtube के Video को Background में कैसे चलाए?”