Top 20 सुविचार (Top 20 Suvichar in Hindi)

Top 20 सुविचार

Top 20 सुविचार (Top 20 Suvichar in Hindi)

सुविचार का अर्थ है अच्छे एवं सुदंर विचार जो प्रेरणादायी आत्मनिर्भर और सही करने की सीख दे।

प्रत्येक व्यक्ति को एक अच्छी और नई सोच ,प्रेरणा एवं शिक्षा केवल सुविचारो से ही मिलती है।

हमारे विचार ,सोच ऐसी हो जिसे सुनकर ,समझकर हमारे सामनेवाले व्यक्ति को न केवल अच्छा लगे किन्तु प्रेरणा और सीख भी मिले ।

इसी के रुप मे हम कुछ ऐसे सुविचारो के माध्यम से ,एक अच्छी और सुदंर बदलाव लाने का हमारा प्रयास है।

प्रेरणादायक सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi)

  • इन्सान ख्वाहिशो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है,

    जो उम्मीदों से ही घायल हैऔर उम्मीदों से ही ज़िंदा है !!

  • ऐसा कोई गुप्त काम न करो की, उसे दुसरो से छिपाने की जरूरत पड़े !!

  • लक्ष्य के बिना जीवन, बिना पता लिखे लिफ़ाफ़े की तरह है, जो किसी मुकाम पर नहीं पहुँचता !!

  • किसीके दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इन्सान देता है !!

  • अपमान करना किसीका स्वभाव हो सकता है, किन्तु सम्मान करना हमारे संस्कार है !!

  • जो शख्स आपसे दूसरों की कमियाँ बयान करता है,

    वो दूसरों से निच्शित आपकी बुराई करता होगा !!

  • मैं किसीसे बेहतर करूँ, क्या फर्क पड़ता है,

    मैं किसीका बेहतर करूँ, बहुत फर्क पड़ता है !!

  • जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा !!

  • जो मन को नियंत्रित नहीं करते, उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है !!

  • फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,

    लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है !!

 

प्रेरणादायक सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi)

 

  • हंमेशा उन्ही के करीब मत रहिये, जो आपको खुश रखते है,

    बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नहीं रहते है !!

  • जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,

    हांसिल उन्हें होती है सफलता, जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !!

  • जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो, हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है !!

  • दिल में आने का रास्ता तो होता है जाने का नहीं,

    इसलिए दिल से जो भी जाता है वो दिल तोड़कर ही जाता है !!

  • हर दिन अपनी जिन्दगी को एक नया ख्वाब दो, चाहे पुरे ना हो पर आवाज तो दो,

    एक दिन पुरे हो जायेंगे सारे ख्वाब तुम्हारे, सिर्फ एक शुरुआत तो दो !!

  • प्यार में लोग मजबूत इतने हो जाते है की दुनिया से भी लड़ जाते है,

    और कमजोर इतने हो जाते है की एक इन्सान के बिना नहीं रह पाते है !!

  • दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो, गर्द हटती है तो आईने भी चमक उठते है !!

  • दुनिया में सिर्फ दिल ही है, जो बिना आराम किये काम करता है,

    इसलिए उसे खुश रखो, चाहे वो अपना हो या अपनों का !!

  • विश्वास तो दर्पण है, जो तोड़ो तो पहले जैसा रूप नहीं, जो जोड़ो तो पहले जैसा अक्स नहीं !!

  • रिश्तों को इतनी जगह न दो, जगह दो तो दूर जाने की वजह न दो,

    वजह हो तो इतने दूर न जाओ, की पास आने की कोई जगह न हो !!

 

प्रेरणादायक सुविचार (Motivational Suvichar in Hindi)

Meneeka Yadav

Author: Meneeka Yadav