कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer in Hindi)

कम्प्यूटर का परिचय (Introduction to Computer in Hindi

कंप्यूटर का परिचय

(Introduction to Computer in Hindi)

जब भी हम कंप्यूटर (Computer) सीखना स्टार्ट करते है या किसी सॉफ्टवेयर (Software) एवं कंप्यूटर (Computer) कोर्स (Course) को सीखना स्टार्ट करते है तो हमें सबसे पहले, कंप्यूटर (Computer) को बेसिक (Basic) से समझना होगा.
जैसे की कंप्यूटर (Computer) क्या है, कंप्यूटर (Computer) की फुल फॉर्म (Full Form) क्या है, कंप्यूटर (Computer) का अविष्कार किसने किया था, कंप्यूटर (Computer) मे कौन-कौन से पार्ट्स होते है, कंप्यूटर (Computer) इतने सारे और मुश्किल कामो को कैसे कर लेता है.
पर जब हम कंप्यूटर (Computer) सीखना स्टार्ट करते है तो हम उस चीज पर ध्यान देते है जो हमें पसंद होती है, जैसे की गेम खेलना, सॉन्ग्स सुनना, मूवी देखना, किन्तु इसके अलावा और भी बहुत काम होते है.

कंप्यूटर (Computer) सिखते समय हमें ये सब जानकारी नहीं होती की हमें क्या सीखना है लेकिन जब हम सिख जाते है, तो उसके बाद हमारे दिमाग़ मे बहुत सारे सवाल आने लगते है ,कभी-कभी ऐसा होता है कि हम इंटरव्यू देने जाते है तो हमसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब हमे पता नहीं होता, या कोई ऐसा इंसान जो कंप्यूटर (Computer) सीखना स्टार्ट कर रहा है और उसे कुछ सवाल का जवाब जानना है और वो आपसे पूछे की आपको तो कंप्यूटर (Computer) का नॉलेज है आपने तो कंप्यूटर (Computer) भी सीखा है और ऐसे मे आपको जवाब पता नहीं हो तो शर्मिंदा होना पड़ सकता है।

आप कंप्यूटर (Computer) सिखने की शुरुआत कर रहे है, या कंप्यूटर (Computer) सिख रहे है या आप कंप्यूटर (Computer) सिख चुके है और आपके दिमाग़ मे भी ये सभी सवाल आ रहे है और आप उन सवालो के जवाब जानना चाहते है तो , यहाँ पर आपको सभी जानकारी दी गयी है.

कंप्यूटर क्या है? (What is Computer?)

सबसे पहले हम यह जानते है की, कंप्यूटर (Computer) क्या है?
कंप्यूटर (Computer) शब्द “COMPUTE ” शब्द से आया है जो एक लैटिन (Latin) शब्द है जिसका हिंदी मे मतलब होता है गणना करना इसलिए कंप्यूटर (Computer) को हिंदी मे गणक या संगणक भी कहा जाता है।

आज के समय कुछ बुक मे इंग्लिश (English) या ग्रीक (Greek) भी दिया जाता है.
लैटिन (Latin), इंग्लिश (English) या ग्रीक (Greek) सभी भाषा मे “COMPUTE” शब्द का मतलब गणना (Calculation) करना ही होता है, तो लैटिन (Latin), इंग्लिश (English) या ग्रीक (Greek) दिया गया हो तीनो सही है.

[Note – OMR Question (सवाल) मे अगर तीनो Option (ऑप्शन) दिए गए हो
1) Latin (लैटिन)
2) English (इंग्लिश)
3) Greek (ग्रीक)
तो सिलेबस को आधार रूप मान के सवाल के जवाब को पसंद करें.]

[Note- कंप्यूटर (Computer) को हिंदी मे संगणक कहा जाता है पर सभी लोग इसे कंप्यूटर (Computer) ही लिखते है और बोलते है, क्यो कि यही आसान शब्द है समझने और समझाने के लिए.]

कंप्यूटर (Computer) को पहली बार जब बनाया गया था तब उसे सिर्फ गणना (Calculation) करने हेतु बनाया गया था तो इस वजह से “COMPUTE” शब्द से कंप्यूटर (Computer) कहा जाता है

कंप्यूटर (Computer) को गणना (Calculation) करने हेतु क्यों बनाया गया?

मनुष्य का दिमाग़ संख्या (Numbers) को एक निश्चित लेवल तक Calculate कर सकता है और हर एक मनुष्य की क्षमता अलग होती है.
छोटे या उससे थोड़े बड़े कैलकुलेशन (Calculation) तो हम आसानी से कर सकते है पर जब बात आती है बहुत बड़े कैलकुलेशन (Calculation) की तो हम उसे आसानी से नहीं कर पाते ना तीव्र गति से कर पाते है।
उस समय मे कंप्यूटर (Computer) को सटीक गणना करने हेतु एवं गति से गणना करने हेतु बनाया गया था.
कंप्यूटर क्या है! (What is Computer!) हर वह एक चीज कंप्यूटर (Computer) है जो हमें कैलकुलेशन (Calculation) करके देती है जैसे की घड़ी (Watch), कैलकुलेटर (Calculator) , स्पीड मीटर (Speed Meter) (बाइक, कार ट्रैन, etc…)

Computer Means Calculation

कंप्यूटर (Computer) का अविष्कारक (जनक) कौन है?

कंप्यूटर (Computer) का आविकार चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने किया था, चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कंप्यूटर के पिता (Father of Computer) भी कहा जाता है.

चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कंप्यूटर के पिता (Father of Computer) क्यों कहा जाता है?

कंप्यूटर (Computer) का मतलब होता है गणना करने वाला यंत्र.
चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) पहले व्यक्ति नहीं थे जिन्होंने कंप्यूटर (Computer) बनाया था, परंतु चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने जो पहले कंप्यूटर (Computer) बने थे उसमे गणना करने मे जो मुश्किलें आती थी उसको दूर करने के लिए 1822 मे पहला डिफरेंस इंजन (Difference Engine) का निर्माण किया था
उसके बाद उस इंजन मे बदलाव करके 1833 मे एनालिटिक इंजन (Analytical Engine) को तैयार किया गया, इस एनालिटिक इंजन (Analytical Engine) मे इनपुट (Input), प्रोसेस (Process) और आउटपुट (Output) ऐसे तमाम प्रकिया के बाद पेपर के ऊपर उसका आउटपुट (On Paper Output) आता था

आज के ज़माने के कंप्यूटर (Computer) एनालिटिक इंजन (Analytical Engine) पर आधारित है (इनपुट, प्रोसेस और आउटपुट और उसके बाद पेपर पर आउटपुट ) जो आज के ज़माने के कंप्यूटर (Computer) की नीव है.

ऐसे चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने 2 इंजन बनाये थे
1) डिफरेंस इंजन (Difference Engine) – 1822
2) एनालिटिक इंजन (Analytical Engine) -1833
जिसकी वजह से चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कंप्यूटर के पिता (Father of Computer) कहा जाता है.

कंप्यूटर (Computer) का फुल फॉर्म हिंदी में

(फुल फॉर्म ऑफ़ कम्प्यूटर – Full Form of Computer)

C – Common (आम तौर पर)
O – Operating (संचालित)
M – Machine (मशीन)
P – Particular (विशेष रूप से)
U – Use for (प्रयुक्त)
T – Trade on Technical (तकनीकी)
E – Education (शैक्षणिक)
R – Research (अनुसंधान)

कंप्यूटर (Computer) मुलत दो भागो मे बटा होता है
1) हार्डवेयर (Hardware)
2) सॉफ्टवेयर (Software)

1) हार्डवेयर (Hardware)

कंप्यूटर (Computer) के सभी भाग जिसे हम हाथों से छू सकते है एवं देख भी सकते है उसे हार्डवेयर (Hardware) कहा जाता है

2) सॉफ्टवेयर (Software)

एक निश्चित कार्य को सम्पन करने के लिए निर्देशों का समूह “Program ” या ” Software program ” को कहते है
जैसे – गेम, MS office, टैली प्राइम etc…

कंप्यूटर (Computer) की कार्य प्रणाली

कंप्यूटर (Computer) मुख्य 4 कार्य से होके गुजरता है

1) इनपुट (Input)
2) प्रोसेस (Process)
3) आउटपुट (Output)
4) स्टोरेज (मेमोरी) (Storage (Memory)

कंप्यूटर (Computer) मे किसी डेटा (Data) या सुचना (Information) को भेजना इनपुट (Input) कहा जाता है, बहुत सारे डेटा (Data) और सुचना (Information) को प्रोसेस (Process) करना यानि की उस पर काम करता है, और उस परिणाम (Result) को आउटपुट (Output) कहा जाता है जिसे हम संग्रह (Storage) करते है.
कंप्यूटर (Computer) केवल वही डेटा (Data) को प्रोसेस (Process) करता है जो किसी प्रोग्रामर (Programmer) द्वारा प्रोग्राम (Program) किये होते है इसके अलावा कंप्यूटर (Computer) खुद से कुछ नहीं करता कंप्यूटर (Computer) को चलाने के लिए कंप्यूटर यूजर (Computer User) की जरुरत होती है.

[Note – कंप्यूटर (Computer) का उपयोग करने (चलाने ) वाले को यूजर (User) कहा जाता है
कंप्यूटर (Computer) के प्रोग्राम (Program) तैयार करने वाले को प्रोग्रामर (Programmer)]

कंप्यूटर सिस्टम (Computer System)

मॉनिटर (Monitor)
सिस्टम यूनिट (System Unit)
कीबोर्ड (Keyboard)
माउस (Mouse)

कम्प्यूटर सिस्टम (Computer System)

( Note – बहुत बार बुक मे या किसी कंप्यूटर टीचर (Computer Teacher) द्वारा ये सिखाया जाता है की सिस्टम यूनिट (System Unit) को सीपीयू (CPU) कहा जाता है जब की यह गलत है क्योकी सीपीयू (CPU) जो है वो सिस्टम यूनिट (System Unit) के अंदर होता है जिसे प्रोसेसर (Processor) भी कहा जाता है.)
(CPU – Central Processing Unit)

कंप्यूटर (Computer) का आज के समय मे उपयोग

कंप्यूटर (Computer) को पुराने समय मे केवल कैलकुलेशन (Calculation) करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज के समय मे बहुत सारे काम होते है जैसे की सॉन्ग सुनना, मूवी देखना, गेम खेलना, वीडियो कॉल करना, मेसेज, ईमेल्स, एकाउंटिंग, आर्किटेक्चर, पेंटिंग, फोटो , वीडियो एडिट, etc…

संक्षेप Summary

कंप्यूटर क्या है? (What is Computer?)

कंप्यूटर (Computer) एक इलेवट्रॉनिक मशीन (Electronic Machine) है
हर वो एक चीज कंप्यूटर (Computer) है जो हमें कैलकुलेशन (Calculation) करके देती है
कंप्यूटर (Computer) शब्द “COMPUTE” शब्द से आया है जो एक लैटिन (Latin) ( इंग्लिश, ग्रीक (English, Greek ) शब्द है
हिंदी मे गणक या संगणक कहा जाता है.

कंप्यूटर (Computer) का अविष्कार किसने किया था?

चार्ल्स बैबेज Charles Babbage ने कंप्यूटर (Computer) का अविष्कार किया था
चार्ल्स बैबेज Charles Babbage ने 2 इंजन (Engine) बनाये थे
1) डिफरेंस इंजन (Difference Engine) – 1822
2) एनालिटिक इंजन (Analytical Engine) -1833
जिसकी वजह से चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कंप्यूटर के पिता (Father of Computer) कहा जाता है.

कंप्यूटर (Computer) मुलत दो भागो मे बटा होता है

1) हार्डवेयर (Hardware)
2) सॉफ्टवेयर (Software)

कंप्यूटर की कार्य प्रणाली

1) इनपुट (Input)
2) प्रोसेस (Process)
3) आउटपुट (Output)
4) स्टोरेज (मेमोरी) (Storage (Memory))

कंप्यूटर सिस्टम (Computer System)

मॉनिटर (Monitor)
सिस्टम यूनिट (System Unit)
कीबोर्ड (Keyboard)
माउस (Mouse)

Log In

https://www.instagram.com/pr28smarter/

PR28Smarter

Author: PR28Smarter

1 thought on “कंप्यूटर का परिचय (Introduction to Computer in Hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *